Uncategorized

मैनुअली पद्धति द्वारा थायराइड का निशुल्क शिविर आयोजन

एक सैकड़ा से अधिक लोग हुए लाभान्वित

अशोकनगर। स्वर एवं वास्तु शिविर का आयोजन श्वेतांबर जैन समाज की नवकार सेवा महिलामंडल और श्री संघ के संयुक्त तत्वाधान से निशुल्क थायराइड चिकित्सा कैंप और स्वर एवं वास्तु शिविर का आयोजन वासुपूज्य जिनालय के परिसर में आयोजित हुआ। थायराइड कैंप सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक एवं दोपहर 2:00 से 4:00 तक जैन भवन में स्वर एवं वास्तु शिविर का भव्य निशुल्क आयोजन किया गया। जिसमें मालवांचल इंदौर से पधारे डॉ राजेंद्र जैन जी ने मैनुअली थायराइड जैसी लाइलाज बीमारी का उपचार किया। साथ ही शिविर में 200 के करीब थायराइड के मरीज लाभान्वित हुए। साथ ही शहर की युवा पीढ़ी, व्यवसायिक लोग वरिष्ठ लोग खास करके महिलाओं ने इस शिविर में कैसे हम अपने परिवार को स्वस्थ रख सकते हैं, कैसे बच्चों की पढ़ाई को अच्छा बना सकते हैं, कैसे हम व्यापार में आ रही बाधाओं को दूर कर सकते हैं, कैसे वास्तु के अनुसार हम अपने परिवार में खुशहाली ला सकते हैं। किस प्रकार हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। इस तरह की तमाम टिप्स और बहुत जीवन उपयोगी ज्ञान की बातें वास्तु विद डॉ राजेंद्र जी जैन द्वारा शिविर में बताई गई,डॉ राजेंद्र ने अब तक लगभग 40,000 थायराइड के मरीजों को लाभ पहुंचाया है, और लाखों की तादाद में लोग उनके स्वर एवं वास्तु के विचार से लाभान्वित हुए हैं। कार्यक्रम के आयोजक श्वेतांबर जैन समाज एवं नवकार महिला मंडल की सदस्यों ने, निशुल्क सेवा प्रदान करने के लिए डॉक्टर राजेंद्र जैन जी का आभार आभार माना। अशोकनगर में श्वेतांबर समाज की नवकार सेवा संस्था ने बताया कि संस्था की सदस्य डॉक्टर सीमा सुराना ने बताया कि इंदौर से पधारे डॉक्टर राजेंद्र जी का थायराइड की मैनुअली चिकित्सा पद्धति द्वारा इलाज एवं स्वर व वास्तु का सेमिनार आयोजित शहर में स्वेतांबर समाज की नवकार महिला मंडल के तत्वाधान में आयोजित होने जा रहा है। डॉक्टर सीमा सुराणा ने शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने का अधिक से अधिक जयवीर का लाभ उठाएं। और इंदौर से पधारे भाई डॉ राजेंद्र जैन जी के शिविर में कैसे हम अपने व्यापार में वृद्धि करें। कैसे हम अपने स्वास्थ्य में सुधार लाएं। कैसे करें शिक्षा में सफलता हासिल, और विशेष वास्तु, और स्वर टिप्स का महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष नवकार सेवा संस्था की सदस्य स्वेतांबर समाज मंडल की ओर से सभी शहर वासियों से अपील की इस शिविर का लाभ उठाएं।

Related Articles