Uncategorized

उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी संजय जैन निलंबित

एडिशनल सीईओ सपना लोवंशी पर भी कार्रवाई : नारायण त्रिपाठी

भोपाल । नारायण त्रिपाठी ने कहा कि दोनों एक जैसे मामले पर एक में तत्काल कार्रवाई होना और दूसरे में अन्य जगह पोस्टिंग कर देना। दोनों मामलों में प्रदेश की जनता में एक संदेश जाता है कि वह उचित नहीं है। कहीं ना कहीं लोग मानते है कि किसी ना किसी को कोई बचा रहा है और किसी न किसी को कोई फंसा रहा हैं। 
भ्रष्टाचार के दो मामले में अलग-अलग कार्रवाई को लेकर बीजेपी के मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी ने सवाल उठाया हैं। त्रिपाठी ने सीएम को संबोधित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी संजय जैन को रिश्वत के तथाकथित मामले में एक ऑडियो वॉयरल होने पर निलंबित कर दिया गया, जबकि कुछ माह पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान योजना में व्यापक भ्रष्टाचार को लेकर एडिशनल सीईओ सपना लोवंशी का वीडियो वायरल होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
त्रिपाठी ने कहा कि दोनों एक जैसे मामले पर एक में तत्काल कार्रवाई होना और दूसरे में अन्य जगह पोस्टिंग कर देना। दोनों मामलों में प्रदेश की जनता में एक संदेश जाता है कि वह उचित नहीं है। कहीं ना कहीं लोग मानते है कि किसी ना किसी को कोई बचा रहा है और किसी न किसी को कोई फंसा रहा हैं। मेरा आपसे आग्रह है कि इसी तरह निर्णय सपना लोवंशी के मामले में भी किया जाना चाहिए।
बता दें उच्च शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति में कथित लेनदेन को लेकर ओएसडी संजय जैन का ऑडियो क्लिपिंग वायरल हुई। इस मामले में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के निर्देश पर ओएसडी संजय जैन को निलंबित कर दिया गया। वहीं, प्रदेश में आयुष्मान योजना में निजी अस्पतालों से सांठगांठ को सपना लोवंशी का नाम सामने आया था। हालांकि सरकार की तरफ से उनका ट्र्रांसफर इंदौर कर दिया गया था। इस मामले में एक कर्मचारी पर कार्रवाई हुई है।
 

Related Articles