Uncategorized

मामूली विवाद में आधा दर्जन बदमाशो ने बीच सड़क पर तलवार से पिता-पुत्रो पर किया हमला

भोपाल । पुराने शहर के शाहजहांनाबाद थाना इलाके में स्थित ओल्ड सेफिया कॉलेज रोड पर उस समय दहशत फैल गई जब करीब आधा दर्जन बदमाशों ने एक बुजुर्ग सहित उसके दो बेटो पर तलवार लोहे के पाइप से जानलेवा हमला कर दिया। बेटो को बचाने का प्रयास कर रहे बुर्जुग पिता के सिर पर आरोपियो ने तलवार मार दी। बुर्जुग ने बदमाशो का पाइप छीनकर अपना और बेटो का बचाव करने का प्रयास किया जिसमें युवको का एक साथी भी मामूली घायल हुआ है। हमले में बुर्जुग सिर में घातक चोंटे आई है, वहीं उसके दोनो बेटे भी घायल हुए है। हालांकि दोनों पक्ष की शिकायत मिलने पर फिलहाल पुलिस ने मामूली मारपीट की धाराओं में कांउटर प्रकरण दर्ज किया है। घटना की जानकारी देते हुए बेलदारपुरा निवासी नासिर (30) ने बताया कि वह ओल्ड सेफिया कॉलेज रोड पर बीएस कार सीट कवर नाम से कार डैकोरेशन की दुकान संचालित करता है। दुकान पर उसके साथ ही पिता मोहम्मद नफीस उर्फ पप्पू (60) और छोटा भाई फईम (25) भी बैठते है। नासिर के अनुसार शनिवार को शाम करीब साढ़े पॉच बजे वह तीनो दुकान पर काम कर रहे थे। उसी समय एक युवक दुकान पर आया अपना नाम इमरान बताते हुए उसने कार में काम करवाने की बात कही। इमरान के साथ दो अन्य युवक भी थे, जो थोड़ी दूरी पर कार में बैठै थे। नासिर ने उससे कहा की एक गाड़ी में काम करने के कारण उसकी कार में काम करने में थोड़ा समय लगेगा। उसकी बात सुनकर आरोपी ने पहले उसकी गाड़ी में काम करने का दबाव बनाते हुए अपशब्द कहने शुरु कर दिये। उसकी बात सुनकर जब नासिर के पिता नफीस उर्फ पप्पू ने उन्हें समझाइश देने की कोशिश की तब आरोपी ने बुजुर्ग के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें धक्का दे दिया। पिता को धक्का देने पर नासिर की इमरान से मामूली कहा सुनी हो गई। उस समय आसपास के दुकानदारो ने बीच बचात कर विवाद को शांत करा दिया। उस समय तो आरोपी वहां से चले गए। बाद में करीब सात बजे आरोपी अपने आधा दर्जन साथियो के साथ हथियारों से लैस होकर आए दुकान से थोड़ी दूरी पर ही घात लगाकर खड़े हो गए। जब उसका भाई फईम कुछ सामान लेने दुकान के बाहर सड़क पर गया तब आरोपियो ने उसे सड़क पर घेरकर तलवार और लोहे के पाइप से हमला कर दिया। फईम की आवाजे सुनकर नासिर और उसके पिता नफीस उर्फ पप्पू दौड़कर वहॉ पहुंचे जिन्हें देख बदमाशो ने उन्हे पर भी वार करने शुरु कर दिये। अपने बचाव में संघर्ष करने के दौरान ही नफीस उर्फ पप्पू ने एक बदमाश के हाथ से पाइप छीन लिया। पाइप से तलवार के वार को रोकते हुए वह अपना और बेटो का बचाव करते हुए आरोपियों को खदेड़ने का प्रयास करने लगे। घटना के वायरल वीडीया में नजर आ रहा है, कि दो युवक सामने की ओर से पप्पू पर तलवार से वार कर रहे थे। उनसे बचाव करते समय ही तीसरे बदमाश ने पप्पू के पीछे से उनके सिर पर तलवार से घातक वार कर दिया। सिर पर वार होते ही पप्पू उसकी पल बेसूध होकर सड़क पर गिर गए। इसके बाद बदमाश हथियार लहराते हुए वहॉ से फरार हो गए। बाद में बेटों ने पप्पू को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया वहां उनके सिर में 26 टांके आए हैं। वहीं नासिर की ऑख और उसके भाई फईम के हाथ में चोंटे आई है। इस हमले में मारपीट करने आए युवकों का एक साथी भी घायल हुआ है। घटना में पुलिस ने पप्पू की शिकायत पर इमरान और उसके साथियों वहीं इमरान की शिकायत पर पप्पू के खिलाफ पर मामला कायम किया है। पुलिस का कहना है कि घटना में आगे की जॉच की जा रही है, जॉच के बाद प्रकरण में धाराओ का इजाफा किया जा सकता है। फिलहाल आरोपियो की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Related Articles