Uncategorized

फीमेल लेब्राडोर के गुम होने पर मालिक ने रखा 10 हजार का इनाम

सफाई कर्मी ने लाकर छोड़ा घर

मैसेज अब भी हो रहा सोशल साइट्स पर धड़ाधड़ फारवर्ड
इन्दौर । एक लेब्राडोर प्रजाति का पालतू कुत्ता (फीमेल) गुम हो गया मालिक के अनुसार वह उन्हें खुद से तो छोड़कर नहीं गया होगा कोइ उसको चोरी कर ले गया ऐसी आशंका है। वाकया वीआईपी रोड पल्लहर नगर इन्दौर निवासी नीतेश के साथ का है । उनके अनुसार कुत्ता चौराहे से गुम या चोरी हो गया है इस बारे में अलग अलग लोगों से अलग अलग अपुष्ट जानकारियां मिल रही है । कोई कह रहा है कि कोई बोल रहा है कि पल्हर नगर इलाके से ऑटो रिक्शा में बिठाकर कोई ले गया। कुत्ते के इस तरह अचानक गुम हो जाने से उसके मालिक का पूरा परिवार बहुत परेशान हैं बताया जा रहा है कि दुख में परिवार ने दो दिन से भोजन तक नहीं किया है । इसके बाद कुत्ते के मालिक ने सोशल साइट्स पर कुत्ते की फोटो और विडियो शेयर करते अपने मोबाइल नम्बरो के साथ टैक्स्ट और वाइस मैसेज के जरिए कुत्ते को ढूंढकर लाने वाले या उसका पता बताने वाले को रूपए दस हजार का इनाम देने के साथ आम जनता से अपील की है कृपया मनुष्यता दिखाएं इस मुकप्राणी को अपने परिवार से मिलाने में मदद करें। जैसे ही यह मैसेज सोशल साइट्स पर पोस्ट हुआ फारवर्डिए एक्शन में आ लगातार फारवर्ड करने लगे जबकि नीतेश कुमार जो कि डागी के मालिक ने ईएमएस को बताया कि वह तो कल शाम को ही मिल गया। हमारे क्षैत्र का सफाईकर्मी उसे वापस हमारे घर छोड़ गया। मामले में नितेश कुमार का कहना है कि उन्होंने इसके गुम होने की रिपोर्ट नहीं लिखाई थी क्योंकि उन्हें शुरू से ही उस सफाई कर्मी पर शक था। और यह बात मैंने पूरी कालोनी के रहवासियों को भी बताई थी। उन्होंने बताया कि हालांकि सफाईकर्मी ने मुझे कहा था कि मैं जहां फोन करके बुलाउ आ जाइयेगा मैं आपका डागी ढूंढ रहा हूं उस पर उन्होंने कहा कि नहीं मैं नहीं आउगा और तुम उसे ढूंढकर मेरे घर पर ही छोड़कर जाना। इसके बाद शाम करीब वह उसको लेकर मैरे घर आया मेरे पैर पढ़कर मुझसे माफ़ी मांगी मैंने भी उसको कुछ न कहते हुए सम्मान से पानी पिला दस हजार रुपए इनाम देकर बिदा किया। इन दस हजार को मैंने भेरू बाबा की सेवा माना। तो अब दस हजार का इनामी खोया डागी मिल गया है तब भी मैसेज लगातार सोशल साइट्स पर फारवर्ड किया जा रहा है। कृपया सत्यता जानकर मैसेज फारवर्ड नहीं करे।

Related Articles