Uncategorized
पद्मश्री कालूराम बामनिया, अभिनेता राजीव वर्मा, आलोक चटर्जी होंगे सम्मानित,
कलाव्योम फाउंडेशन का कवि सम्मलेन, लोक संगीत प्रस्तुति एवं सम्मान कार्यक्रम दुष्यन्त संग्रहालय में आज
भोपाल । शहर के लोगों को भारतीय कला और संस्कृति से जोड़ने के लिये कलाव्योम फाउंडेशन की ओर से दुष्यन्त संग्रहालय भोपाल में आज शाम 4:30 बजे कवि सम्मेलन, लोक संगीत प्रस्तुति एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कलाव्योम फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीमाल ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं कथाकार संतोष चौबे, मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध फ़िल्म एवं टीवी अभिनेता राजीव वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि फ़िल्म एवं टीवी अभिनेता आलोक चटर्जी होंगे। वहीं कवि सम्मेलन में कवि राकेश दांगी, प्रकाश शर्मा, चित्रांश खरे एवं हरीश पाण्डेय अपनी कविताओं का पाठ करेंगे। कार्यक्रम में पद्म श्री कालूराम बामनिया कबीर लोक गीतों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय कबीर लोकगायक पद्मश्री कालूराम बामनिया एवं संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध फ़िल्म एवं टीवी अभिनेता राजीव वर्मा तथा आलोक चटर्जी का कला और संस्कृति में उनके विशिष्ट योगदान के लिये सम्मानित किया जायेगा।