Uncategorized

पंचायत चौकीदार संघ ने कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान कराये जाने राज्यपाल को दिया ज्ञापन

भोपाल । राजधानी में आज न्यू मार्केट स्थित रोशन पूरा चौराहे पर प्रदेश से आए पंचायत में कार्यरत भ्रत्य, चौकीदार और सफाई कर्मियों के संगठन पंचायत चौकीदार संघ ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और राज्यपाल में नाम प्रशासन को ज्ञापन दिया। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि आयुक्त पंचायत राज संचनालय म.प्र. के आदेश का/पप/पं.रा. 2013/ 13700 भोपाल 20 दिसंबर 2013 के पालनार्थ प्रदेश की कुल 313 जनपद पंचायतो के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतो को प्राप्त ई पंचायत अंतर्गत कम्प्यूटर हार्डवेयर सेट, एल.ई.डी. टी. वी. एवं अन्य सामग्री की सुरक्षा एव देखरेख हेतु चौकीदार व कार्यालय संचालन व साफ-सफाई हेतु भृत्य, सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गई थी तब से प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में चौकीदार व सफाईकर्मी अपनी सेवाओं में कार्यरत् है। जिन्हें श्रम अधिनियमों के विपरीत मनमाने तौर पर मानदेय 500-1000-1500 रूपये प्रतिमाह भिन्न-भिन्न दरों पर दिया जा रहा है। जिस कारण ग्राम पंचायत कार्यरत् चौकीदार, मृत्यो व सफाईकर्मियों को बेहद आर्थिक संकट से अपना जीवनयापन चलाने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिसके तारतम्य में पूर्व में संघ के माध्यम से कई बार धरना प्रदर्शन किया जाकर न्याय की मांग की जा चुकी है तथा मुख्यमंत्री के समक्ष भी गुहार लगाई जा चुकी है कोई सुनवाई नहीं हुई । आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बावजूद पंचायती राज्य व्यवस्था का अंतिम सेवक 24 घंटे में से 20 घंटे सेवा देने बावजूद इस महगाई में परिवार सहित भूखों मरने की कगार पर है न तो वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में सक्षम और न ही अच्छा स्वास्थ्य ऐसी स्थिति में कैसे उनका एवं उसके परिवार का सामाजिक विकास संभव हो पायेगा। इसका मूल कारण है कि इनके लिए शासन द्वारा न ही सेवाशतों का निर्धारण किया गया और न ही न्यूनतम वेतन दर का निर्धारण किया गया। जिससे मुख्य चौकीदारी को ग्राम सरपंचों द्वारा समय से वेतन भुगतान नहीं किया जाता। चौकीदार पंचायत संघ ने कलेक्टर दर से भुगतान कराए जाने की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।

Related Articles