Uncategorized
पंचायत कर्मियों ने पंचायत आयुक्त को पांच सूत्रीय ज्ञापन सोपा
भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के नेतृत्व में पंचायत चौकीदारों ने आज अपनी पांच सूत्रीय प्रमुख मांगों का ज्ञापन पंचायत आयुक्त केदार सिंह आईएस को पंचायत राज संचनालय अरेरा हिल्स भोपाल में सौंपा ज्ञापन सौपने वाले पर प्रतिनिधि मंडल में अशोक पांडे प्रदेश अध्यक्ष राजभान रावत सतना विजय प्रजापति शहडोल प्रेमलाल कुशवाहा मैहर दिनेश खगार टीकमगढ़ रामचरण छतरपुर शैलेश मानिकपुरी मंडला दयाचंद नरसिंहगढ़ रामनारायण साहू प्रमोद कुमार रामनाथ भगवानदीन डोहर रामकुमार लोधी मनोहर अहिरवार रंजीत सेन हजारीलाल अभय प्रताप अमृत सिंह आदि शामिल थे है आयुक्त पंचायत ने ज्ञापन पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज पंचायत कर्मियों ने भोपाल के अंबेडकर जयंती मैदान में बैठक आयोजित करके पांच सूचीय ज्ञापन तैयार किया जिसै बैठक के बाद पंचायत राज संचनालय अरेरा हिल्स पहुंचकर पंचायत आयुक्त को सोपा गया मांगो में पंचायत कर्मियों ने पंचायत चौकीदारों को कलेक्टर दर का वेतन भुगतान करने किसी भी पंचायत चौकीदार को पंचायत सचिव एवं सरपंच द्वारा सेवा से पृथक न करने पंचायत चौकीदारों का बीमा करने पंचायत चौकीदारों को वर्दी
प्रदान करने पंचायत चौकीदारों को शोषण एवं बेकार प्रथा से मुक्त करने पंचायत चौकीदारों की वरिष्ठता सूची बनाने आदि मांगों को रखा गया है।