Uncategorized

टी20 विश्वकप में बेहतर प्रदर्शन करेंगे पंड्या : हरभजन

नई दिल्ली । दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि अगले माह होने वाले टी20 विश्वकप में हार्दिक पंड्या लय हासिल करते हुए बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आईपीएल में इस बार पंड्या का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है जिसके बाद से ही वह दबाव में हैं। पंड्या आईपीएल में गेंद और बल्ले के साथ ही कप्तानी में भी विफल रहे हैं। वह जहां गेंदबाजी में प्रभावित नहीं कर पाये। वहीं उनका बल्ला भी खामोश रहा। जहां तक कप्तानी की बात है उनकी टीम मुम्बई इंडियंस अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रही। इसके कारण वह दिग्गज क्रिकेटरों के साथ ही प्रशंसकों के गुस्से का शिकार हुए हैं। इसके बाद भी उन्हें विश्वकप के लिए उपकप्तान बनाया गया है। अब उनके पास अपने को साबित करने का अवसर है।
हरभजन ने हार्दिक पंड्या के साथ सहानुभूति जताई है। उन्होंने कहा कि, पंड्या करियर में एक चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं। हालांकि, हरभजन को उम्मीद है कि वह विश्वकप के दौरान शानदार प्रदर्शन करेंगे। पंड्या को आईपीएल 2024 के दौरान जब भी मैदान पर उतरते थे तो उन्हें हूटिंग का शिकार होना पड़ता था।
हरभजन को हालांकि उम्मीद है कि अमेरिका में टी20 विश्व कप के दौरान चीजें बदलेंगी। उन्होंने कहा, ‘जब वह भारतीय टीम की जर्सी पहनेगा तो वह एक अलग हार्दिक पांड्या होगा क्योंकि हम जानते हैं कि वह रन बना सकता है और विकेट ले सकता है। मैं चाहता हूं कि हार्दिक अच्छा प्रदर्शन करें क्योंकि वह बहुत कुछ झेल चुका है और मैं उन्हें भारत के लिए बहुत अच्छे टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
उन्होंने कहा, ‘हार्दिक के लिए अगर यह टूर्नामेंट अच्छा रहा तो जाहिर तौर पर भारत के पास आगे बढ़ने का शानदार मौका होगा। साथ ही कहा, ‘हां, उनकी फॉर्म थोड़ी चिंता का विषय है। उनके आसपास बहुत सारी चीजें चल रही थीं, उसका गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस स्थानांतरित होना एक बड़ा बदलाव था और मुम्बई में जाते ही वह असफल हो गये। इसके साथ ही उसके दर्शकों की हूटिंग भी झेलनी पड़ी जिससे वह हताश हो गया।
वहीं हरभजन ने ये भी कहा कि अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने इस साल के आईपीएल के दौरान कई शॉट्स जोड़कर टी20 खेल में बदलाव किया, जिससे उनके स्ट्राइक रेट में काफी सुधार हुआ है। साथ ही कहा कि पिछले साल उनका स्ट्राइक रेट 130 के आसपास था जबकि इस बार 160 के आसपास है।
साथ ही कहा कि यशस्वी जायसवाल को अंतिम ग्यारह में जगह मिलनी चाहिये पर अगर ऐसा नहीं होता है तो कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को पारी शुरु करने के साथ ही और टी20 प्रारुप की तरह खेलना चाहिये।

Related Articles