एसबीआई का इमरजेंसी सायरन बजने के बाद मचा हड़कंप
कोरबा । जिले में पाली थाना अंतर्गत आने वाले भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा पाली की सायरन बजने लगा। बैंक में सायरन बजने की खबर मिलते हुए पाली पुलिस दल बल के साथ बैंक पहुंची और सुरक्षा के घेरे में बैंक मैनेजर से बैंक का ताला खुलवाया। जांच के दौरान वायर लूज होने की वजह से सायरन बजने की बात के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। मिली जानकारी के अनुसार पाली स्थित स्टेट बैंक में अचानक सायरन बजने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा मिलते ही पुलिस प्रशासन और बैंक कर्मियों के हाथ-पांव फूलने लगे। बैंक अधिकारियों के आने तक लोग समझ नहीं पा रहे थे कि अंदर आखिर हुआ क्या है। पाली थाना प्रभारी चमन सिन्हा की मौजूदगी में बैंक कर्मियों ने रात को 10 बजे खोलकर जांच शुरू की गई, लेकिन कही कुछ गड़बड़ी नजर नहीं आई और अंदर सब कुछ ठीक ठाक मिला। जांच के दौरान यह पता चला कि बैंक इमरजेंसी सायरन के वायर लूज है। जिसकी वजह से अलार्म सेंसर के संपर्क में आने के कारण बैंक का इमरजेंसी सायरन ऑन हो गया था। जांच के बाद पुलिस और बैंक प्रबंधन ने राहत की सांस ली है।