Uncategorized

ड़ान भरने से पहले ही दरवाजा खोलकर फ्लाइट से कूदा यात्री

बीस फीट ऊंचाई से लगाई छलांग, हुआ घायल, विमान में मचा हड़कंप

टोरंटो । एयर कनाडा की उड़ान में उस समय हड़कंप मच गया जब ‎‎विमान में सवार एक व्यक्ति ने उड़ान से पहले ही छलांग लगा दी। उसने केबिन का दरवाजा खोला और 20 फीट की ऊंचाई से विमान से नीचे कूद गया। हालां‎कि इस हादसे में उसे मामूली चोटें आई है। यह घटना आठ जनवरी की बताई जा रही है, जब यात्री टोरंटो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान में चढ़ा, लेकिन बाद में अपनी सीट पर बैठने की बजाय केबिन का दरवाजा खोलकर उसमें से बाहर कूद गया। हादसे के बाद क्षेत्रीय पुलिस और आपातकाल सेवाओं को घटनास्थल पर बुलाया गया। एयर कनाडा वेबसाइट के अनुसार, इस घटना के कारण बोइंग 747 के उड़ान भरने में छह घंटे की देरी हुई। इस संबंध में एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा ‎कि इस मामले की जांच जारी है। सभी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है। उनकी चोट कितनी गहरी है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं है कि यात्री की इस हरकत के कारण गिरफ्तारी होगी या नहीं।
‎विमान में आए ‎दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं, अभी कुछ दिन पहले ही एक 16 वर्षीय यात्री ने एयर कनाडा की फ्लाइट में एक परिवार पर हमला किया था। इस घटना के कारण अन्य यात्रियों को तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा था। रॉयल कैनेडियन पुलिस ने बताया कि जब विमान टोरंटो से कैलगरी जा रहा था, तब यह हादसा हुआ। अधिकारियों ने बताया कि 16 वर्षीय यात्री को अन्य यात्रियों और स्टाफ ने रोकने की कोशिश की थी। इस हमले में परिवार के सदस्यों को चोटें भी आई थी। आरोपी को हिरासत में लेने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था।

Related Articles