Uncategorized
आठवीं क्लास चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के अधीन पटवारी एवं अन्य 12 कर्मचारी करेंगे चुनाव में काम
पिछले विधानसभा चुनाव में बना दिया था पीठासीन अधिकारी
आदेश मिलते ही कर्मचारी एवं उसका परिवार डरा हुआ है
ई वी एम मशीन सहित सभी चुनाव सामग्री प्राप्त करने में बनाया है प्रभारी
भोपाल । जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा आठवीं पास चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को मतदान सामग्री दल का प्रभारी बनाया है। अब पटवारी सहित 12 कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के अधीन रहेंगे । चुनाव आयोग द्वारा जारी आदेश को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परेशान हो रहा है।
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को हो रहे निर्वाचन को लेकर कर्मचारीयों की ड्यूटी लगाई जा रही है उसमें नापतौल विभाग में कार्यरत श्री विक्रम जो कि श्रम सहायक चतुर्थ श्रेणी का पद है कार्यरत हैं । उनको इस चुनाव में मतदान सामग्री प्राप्त करने का प्रभारी बना दिया गया है । चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के अंतर्गत पटवारी सहित अन्य विभागों के क्लास 3 सहित 12 कर्मचारी अधीन कर दिए गए हैं। नापतोल विभाग में विक्रम जो कि आठवीं पास है इस आदेश को लेकर परेशान हो रहे हैं। पिछले चुनाव में 2018 में विधानसभा में चुनाव हुआ था उसमें उन्हें पीठासीन अधिकारी बना दिया गया था तब भी वह बहुत परेशान हुए थे लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की थी । चुनाव में जरा सी चूक होने पर नौकरी खतरे में पड़ जाती है। इसको लेकर यह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं उनके परिवार भारी डरा हुआ है । श्री विक्रम द्वारा आज जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को पद के अनुरूप ड्यूटी लगाने हेतु आवेदन भी दिया गया है।