अभी भी 9330 करोड़ रुपये के 2000 के नोट दबाकर बैठे हैं लोग : आरबीआई
नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि देश में अभी भी 9330 करोड़ रूपये मूल्य के 2 हजार के नोट दबाकर लोग बैठे हुए हैं। जाहिर है कि आरबीआई द्वारा देश में 2000 रुपये के गुलाबी नोटों करीब 8 महीने पहले सर्कुलेशन से बाहर किया गया था, लेकिन अब तक मार्केट में मौजूद 100 फीसदी नोटों की वापसी नहीं हो सकी है। आरबीआई द्वारा इन 2000 रुपये के नोटों को लेकर अपडेट जारी किया गया है और इन आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी देश में लोग 9,330 करोड़ रुपये मूल्य के गुलाबी नोट दबाए बैठे हैं। आरबीआई ने साल 2024 की पहले दिन सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2000 रुपये के नोटों को लेकर अपडेट जारी करते हुए बताया कि बंद किए जाने के बाद से अब तक 97.38 फीसदी नोटों की वापसी हो चुकी है। बीते साल 19 मई 2023 को मार्केट में कुल 3.56 लाख करोड़ की मूल्य के 2,000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में मौजूद थे, जबकि 29 दिसंबर 2023 को ये आंकड़ा घटकर सिर्फ 9,330 करोड़ रुपये रह गया है। इस हिसाब से देखें तो दिसंबर के आखिर तक भी 2.62 फीसदी नोट सर्कुलेशन में थे।