अर्जेंटीना के राष्ट्रपति का वायरल वीडियो देख भड़के लोग, जमकर हुई आलोचना
व्यूनस आयर्स । अर्जेंटीना के नए राष्ट्रपति जेवियर माइली सबके सामने गर्लफ्रेंड को किस करके विवादों में घिर गए हैं। एक म्यूजिकल प्रोग्राम में उन्होंने स्टेज पर आकर सबके सामने अपनी गर्लफ्रेंड को किस करना शुरू कर दिया था। बता दें कि 53 साल के माइली की गर्लफ्रेंड का नाम फातिमा फ्लोरेज है। उन्होंने उस वक्त गोल्डन रंग की ड्रेस पहनी हुई थी। वो अपनी परफॉर्मेंस के बाद स्टेज पर आईं। जिसके बाद उनके बॉयफ्रेंड माइली भी वहीं आ गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति मार देल प्लाटा के रॉक्सी थियेटर में रात के करीब 9.40 बजे पहुंचे थे। उन्होंने अपने पैसों से शो का टिकट लिया, फिर स्टेज पर जाकर भाषण भी दिया था। इसके बाद वहां मौजूद लोग उस वक्त काफी हैरान रह गए, जब राष्ट्रपति अपनी गर्लफ्रेंड को किस करने लगे। पब्लिक में किस किए जाने के चलते उनकी काफी आलोचना हो रही है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि सार्वजनिक पद पर बैठे व्यक्ति को सबके सामने इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए।