Uncategorized
स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी मंत्रालय पर किया प्रदर्शन
भोपाल। राज्य सरकार की उपेक्षा से नाराज स्थायी कर्मी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपनी सातवें वेतनमान का लाभ देने 2016 तक के दैनिक वेतन भोगी को स्थाई कर्मी बनाने अनुकंपा नियुक्ति की पात्रता देने पुरानी पेंशन का लाभ देने आदि मांगों को लेकर मंत्रालय वल्लभ भवन के सामने प्रदर्शन किया तथा अपनी 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन वल्लभ भवन के मुख्य द्वार पर चश्पा करा साथ ही मुख्य सचिव को ज्ञापन भी सौंपा प्रदर्शन में अशोक पांडे शिव प्रसाद सांगुले सत्येंद्र पांडे दिनेश मालवीय कमलेश गोरे गणेश शुक्ला चांद सिंह भूपेंद्र पांडे ए थावरिया भील विजय मिश्रा सहित समस्त विभागों एवं निगम मंडल सहकारी संस्था के स्थायी कर्मी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी शामिल रहे।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि सरकार पिछले 8 साल से स्थाई कर्मी और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की न्यायो उचित मांगों की उपेक्षा कर रही है पिछले 6 माह में स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी 20 बड़े आंदोलन करके मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन मुख्यमंत्री ने मांगों को संज्ञान में लेकर मंजूरी प्रदान नहीं करी है जिस कारण प्रदेश के स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त हो गया है सरकार सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन भी नहीं कर रही है नौकरशाही कर्मचारी विरोधी नीति लागू कर रही है जिस कारण कर्मचारियों की मांगे मंजूर नहीं हो पा रही हैं अब कर्मचारी वर्ग ने कर्मचारी मंच के नेतृत्व में निर्णायक आरपार का आंदोलन करने का निर्णय लिया है।