Uncategorized

15 रुपए तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल डीजल

 मुंबई । महंगाई की मार से बेहाल आम आदमी के लिए एक बहुत ही जरूरी खबर सामने आई है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से वाहन चालकों की कमर टूट गई है। हर दो दिन में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से वित्तीय बजट चरमरा रहा है. लेकिन अब इससे लोगों को राहत मिलने की संभावना है। क्योंकि, विश्व बाजार में कच्चे तेल की कीमत में काफी कमी आई है। अमेरिकन ऑयल डब्ल्यूटीआय की कीमत में 5.26 फीसदी की गिरावट आई है। कीमत 3.63 डॉलर प्रति बैरल गिरकर 67.70 डॉलर प्रति बैरल हो गई। दोनों कच्चे तेल की कीमतें दिसंबर 2021 के निचले स्तर पर आ गईं। इससे भारतीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई है। भाव 346 रुपये गिरकर 5,637 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। कारोबारी सत्र में कच्चे तेल का भाव 5,617 रुपये तक चढ़ गया। बाजार खुलते समय यह रेट 5,968 रुपये था। कच्चे तेल की कीमतें भी 5,500 रुपये तक गिरने की उम्मीद है। इससे भारत में पेट्रोल डीजल 15 रुपये तक सस्ता होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो महंगाई की भेंट चढ़े वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी। उधर गुरुवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर रहा।

Related Articles