Uncategorized

पिकअप वाहन ने बाइक सवारो को रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर

भोपाल। बैरसिया थाना इलाके के ग्राम भैंसोदा में बीती रात एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक से जा रहे दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में गंभीर रूप से घायल दोनो युवकों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां एक युवक को डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे की हालत नाजूक बताई गई है।

पुलिस के मुताबिक बीना, जिला सागर का रहने वाला 25 वर्षीय मनोज कुमार नामदेव पिता राजेंद्र प्रसाद नामदेव निजी काम करता था। बीती रात वह अपने दोस्त अन्नू पिता हरिमोहन (26) के साथ बाइक से बीना से भोपाल आ रहा था। रात करीब 8 बजे दोनों ग्राम भैंसोदा पहुंचे तभी भोपाल से बैरसिया की और जा जा रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों चलती बाइक सहित सड़क पर गिर कर गंभीर रुप से घायल हो गये। मौके से गुजर रहे अन्य वाहन चालको ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी, जिसकी मदद से उन्हें इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में रात करीब 11 बजे के डॉक्टर ने मनोज कुमार को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मनोज के परिजनो से संपर्क कर उन्हें घटना की सूचना दे दी थी। परिजन रात में ही भोपाल पहुंच गए थ, मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि घायल अन्नू की हालत ठीक होने पर उसके बयान दर्ज किये जायेंगे जिसके बाद ही एक्सीडेंट कैसै हुआ इसकी सही जानकारी सामने आ सकेगी। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।

Related Articles