थाना पिपलानी पुलिस ने अवैध पिस्टल जब्त की
भोपाल । थाना पिपलानी को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की जम्बूरी मैदान पानी की टंकी के पास एक सफेद रंग की कार क्र. MP09ZP3512 में दो लोग बैठे है, जिनके पास अवैध हथियार हैं, कि सूचना पर तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ को घटना स्थल पर भेजा गया । जहां पर उक्त नबंर की कार पर दो व्यक्ति बैठे मिले जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम संस्कार सिंह जिला सतना म.प्र. तथा आदित्य नारायण शर्मा बुराड़ जिला शहडोल म.प्र. का होना बताया, जिनकी समक्ष गवाहान तलाशी लेने पर संस्कार सिंह की दाहिने कमर में एक लोहे की देशी पिस्टल खोचे मिली, जिसे चेक करने पर उसके मैग्जीन के अन्दर एक राउण्ड जिंदा कारतूस मिला, कारतूस के पेन्दे पर 7.62 के एफ लिखा पाया गया एवं आदित्य नारायण शर्मा कि तलाशी लेने पर दाहिने पैर में जिन्स की पैंट के नीचे एक सफेद पन्नी में एक लम्बी जंग लगी लोहे की धारदार नुकीली छुरी मिली, आरोपीयो के कब्जे से उक्त अवैध शस्त्र जप्त कर आरोपीगणो के विरुध्द अपराध क्रमांक 89/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया, आरोपियो से उक्त अवैध शस्त्रो के सबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।