Uncategorized

जयपुर में ताईक्वान्डो अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते 3 स्वर्ण सहित 05 पदक

भोपाल । दूसरी इण्डिया ताईक्वान्डो जूनियर एवं कैडेट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन 6 से 9 फरवरी, 2024 तक सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर (राजस्थान) में किया गया। प्रतियोगिता में ताईक्वान्डो अकादमी के खिलाड़ियों ने खेल कौशल और शारीरिक दक्षता का शानदार प्रदर्शन कर 3 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य सहित 5 पदक अर्जित कर प्रदेश को गौरवान्वित किया।

खेल अकादमी के ताईक्वान्डो खिलाड़ियों ने जीते कुल 05 पदक
जयपुर में आयोजित दूसरी इण्डिया ताईक्वान्डो जूनियर एवं कैडेट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में ताईक्वान्डो अकादमी की खिलाड़ी कु. मानसी कोरी ने -42 किग्रा स्पर्धा में 01 स्वर्ण, कु. कनिष्का शर्मा ने -67 किग्रा. स्पर्धा मंे 01 स्वर्ण और बालक वर्ग अभिनव वर्मा ने – 64 किग्रा (कैडेट) में 01 स्वर्ण पदक अर्जित किया। इसी प्रकार हरमन सिंह गिल ने -55 किग्रा स्पर्धा में रजत और अंशुल यादव ने -51 किग्रा. स्पर्धा में 01 कांस्य पदक अर्जित किया। इस प्रकार अकादमी के खिलाड़ियों ने कुल 05 पदक अर्जित कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
उक्त सभी अकादमी के पदक विजेता खिलाड़ी म.प्र. ताईक्वान्डो अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक जगजीत सिंह मांड और प्रशिक्षक अर्जुन सिंह रावत के मार्गदर्शन मंे प्रशिक्षणरत् है।
पदक विजेता खिलाड़ियों को .मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, संचालक खेल रवि कुमार गुप्ता ने प्रशंसा करते हुये अपनी बधाई दी हैं।

Related Articles