Uncategorized

फ्लाइट में जमकर चले थप्पड़-घूसे, कवि सुनील जोगी ने शेयर किया वी‎डियो

पटना । देश के ‎दिग्गज क‎वि सुनील जोगी ने फ्लाइट में या‎त्रियों के बीच थप्पड़-घूसे चलने का एक वी‎डियो शेयर ‎किया है। इसमें क‎वि ने लेकल ट्रेन की फी‎लिंग का एहसास करवाया है। हालां‎कि जैसे-जैसे हवाई सफर आसान होता जा रहा, फ्लाइट में मारपीट और झगड़े के मामले भी आम होते जा रहे हैं। फ्लाइट में यात्रियों की एक-दूसरे से झड़प में घूसे और थप्पड़बाजी का चौंकाने वाला यह वीडियो खूब देखा जा रहा है। ये वीडियो कब और कहां का है ये स्पष्ट नहीं है। हालांकि, जिस तरह से एक यात्री को अचानक घेरकर दूसरे लोगों ने मारपीट शुरू कर दी वो चौंकाने वाला है। कवि डॉ. सुनील जोगी द्वारा शेयर ‎किए गए वीडियो देखने से नजर आ रहा कि कैसे फ्लाइट में पैसेंजर ट्रेन की तरह यात्रियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो जाती है। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर थप्पड़ और घूसे बरसा दिए। यही नहीं दो लोगों के बीच विवाद में कुछ दूसरे लोग भी आ गए। उन्होंने भी एक यात्री की बुरी तरह से पिटाई शुरू कर दी। कवि सुनील जोगी ने इस घटनाक्रम को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया है और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है।

फ्लाइट में घूसे-थप्पड़बाजी का ये 51 सेकंड का वीडियो उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा ‎कि बदलते भारत की तस्वीर, हवाई सफर इतना सुलभ हो गया है कि लोकल ट्रेन की फीलिंग आने लगी है। कवि सुनील जोगी द्वारा एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक करीब साढ़े चार हजार लोगों ने देखा है। वहीं डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है। फ्लाइट में मारपीट का ये वीडियो बेहद चौंकाने वाला है। शुरू में देखने पर लग रहा कि जरा सी बात है। हालांकि, धीरे-धीरे विवाद तेजी से बढ़ा और घूसे और थप्पड़ तक बात पहुंच गई। इस दौरान फ्लाइट की अटेंडेंट और एयरहोस्टेस ने बीचबचाव की कोशिश की। लेकिन दोनों यात्रियों में मारपीट जैसे ही शुरू हुई तो उसे भी कुछ समझ नहीं आया।

Related Articles