Uncategorized

ताईवान के लिए पोल वॉल्ट खिलाड़ी देव मीणा
और अकादमी के पोल वॉल्ट प्रशिक्षक घनश्याम चयनित

भोपाल ।  ताईवान के लिए भारतीय एथेलेटिक्स टीम में अकादमी के पोल वॉल्ट खिलाड़ी देव मीणा और अकादमी के पोल वॉल्ट प्रशिक्षक घनश्याम चयनित  का आयोजन ताईवान में किया जा रहा है। ताईवान में आयोजित इस चैम्पियनशिप में एथेलेटिक्स अकादमी के पोल वॉल्ट खिलाड़ी देव मीणा का चयन भरतीय एथेलेटिक्स टीम में हुआ है। इसी चैम्पियनशिप में एथेलेटिक्स अकादमी के पोल वॉल्ट प्रशिक्षक श्री घनश्याम का चयन भारतीय एथेलेटिक्स टीम में पोल वॉल्ट प्रशिक्षक के रूप में किया गया है। अकादमी के खिलाड़ी देव मीणा ने हॉल ही में दिनांक 24 से 27 अप्रैल 2024 तक 21वीं एशियन जूनियर एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप दुबई में देव मीणा ने 5.10 मी. की छलांग लगाकर कांस्य पदक अर्जित किया था। वर्ष 2022 के खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में नया खेलो इण्डिया रिकार्ड बनाया था। वर्ष 2023 में गोवा नेशनल गेम्स में देव मीणा ने 05.16 मी. की छलांग लगाकर मीट रिकार्ड बनाया था। देव मीणा का चयन माह अगस्त 2024 में आयोजित वर्ल्ड चैम्पियनशिप पेरू लीमा के लिए भी किया गया है। देव के प्रशिक्षक घनश्याम यादव है, दोनों का चयन ताईवान में होने वाले । Athletics Open Championship & World Athletics Continental Tour  ताईवान के लिए भारतीय एथेलेटिक्स टीम में अकादमी के पोल वॉल्ट खिलाड़ी देव मीणा और अकादमी के पोल वॉल्ट प्रशिक्षक घनश्याम चयनित   के लिए किया गया है।

Related Articles