Uncategorized

पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त कार्यवाही कर वाहनों का अतिक्रमण हटाया

भोपाल । शहर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर खडे कण्डम एवं लावारिश जिनसें यातायात बाधित होकर दुर्घटनाए होती थी उन वाहनों के विरूद्ध नगर निगम एक्ट एवं मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत नगर निगम भोपाल के सहयोग एवं भोपाल पुलिस के द्वारा बुधवार 14 फरवरी 2024 को संयुक्त कार्यवाही भोपाल टॉकिज से शाहजहानाबाद गेट एवं शाहजहानाबाद गेट से नूरमहल रोड, मोतिया तालाब के किनारे आम रोड़ पर अवैध रूप से खडे किये गये 9 चार पहिया वाहनों को क्रेन की मदद से उठाया गया एवं 26 वाहनों का मोके पर ही मोटर व्हीकल एक्ट की चालानी कार्यवाही कर 29500 समन शुल्क जमा कराया गया।

पुलिस उपायुक्त कार्यालय जोन-3 नगरीय पुलिस आस-पास कई वर्षों से शासकीय जमीन पर कार बाजार वाले ने कब्जा जमा रखा था। पुलिस के द्वारा कार बाजार वाले से उक्त जमीन के संबंध में पूछने पर कोई जानकारी नहीं दे सका। आस-पास के लोगों ने बताया कि उक्त भूमि शासकीय हैं। जिसके कार बाजार वाले ने कई वर्षों से कब्जा जमा रखा है। यहाँ से कारें जब्त कर उसे 02 दिवस में शासकीय भूमि खाली करने को प्रशासन द्वारा चेतावनी दी गई”।

इस कार्यवाही के दौरान  विलास वाघमारे सहायक पुलिस आयुक्त यातायात जोन-3 देवेन्द्र सिंह यादव निरीक्षक यातायात, नगर निगम से अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जोन-3 श्री महेश गौर, सहयोगी स्टॉफ एवं थाना तलैया स्टॉफ की उपस्थिति में कार्यवाही कर वाहनों

को जप्त कर टी.टी नगर दशहरा मैदान नगर निगम पार्किग में खड़ी की गई। वाहन स्वामी अपने वाहन के वैध दस्तावेज 03 दिवस में चैक करवाकर नगर निगम एक्ट एवं मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत निर्धारित समन शुल्क जमा कर छोडे जावेगें। नगर की यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Related Articles