Uncategorized
साल्वर गैंग के दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार लिखा पड़ी कर भेजा जेल।
मैनपुरी । बिछवा पुलिस परीक्षा के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के मामले में पुलिस ने एक मामला दर्ज किया था जिसमें पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्हें लिखा पडीकर जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष अवनीश कुमार त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरसीएल वर्ल्ड स्कूल अंजनी में राहुल पुत्र दिनेश कुमार के के स्थान पर लाल बाबू पुत्र राधेश्याम यादव निवासी छतौनी बसु पट्टी मधुबनी बिहार परीक्षा दे रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया उसके बाद उसकी ही निशान देही पर उसने जागीर में विश्वनाथ इंटर कॉलेज में परीक्षा दी थी उसमें वांछित यादवेंद्र पुत्र रणवीर यादव निवासी कमला मैरिज होम दिनेश चक्की के पास को भी पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लाल बाबू यादवेंद्र को विभिन्न धाराओं में लिखा पड़ी कर जेल भेज दिया है साथ ही अन्य साथियों के लिए दविस दी जा रही है।