शातिर चेन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विरार । मुंबई से सटे विरार पुलिस की अपराध शाखा टीम ने सोने की चेन चुराने वाले एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है, जो सड़क पर चलते व्यक्ति को जबरन धक्का देकर उनके शरीर से सोने के गहने चुराकर फरार हो जाते थे। इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 1 लाख 10 हजार रुपये का सोना जब्त किया गया है. पुलिस जांच में पता चला है कि इन आरोपियों ने भिवंडी में सात और वालिव, विरार इलाके में दो समेत कुल नौ अपराधों को अंजाम दिया है। गिरफ्तार संदिग्धों के नाम अज्जू उर्फ अजगर खान (43), मिराज अहमद अंसारी (33) और जमाल अंसारी (38) है और वे भिवंडी के निवासी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 फरवरी को 64 साल के वासुदेव म्हात्रे विरार पूर्व के मनवेलपाड़ा सिग्नल इलाके में टहल रहे थे, तभी एक शख्स ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद उन्होंने उनके साथ जबरदस्ती करते हुए उनका कॉलर पकड़ लिया और कहा कि धक्का देने के बाद भी तुम सॉरी नहीं बोलते हो. इसके बाद उनके गले से सोने की चेन छीन ली. इस बीच उनके पीछे आई स्कूटी पर सवार होकर वे फरार हो गए। इस संबंध में विरार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय पवार के आदेश पर अपराध जांच दस्ते के प्रभारी सहायक निरीक्षक ज्ञानेश्वर फड़तरे ने दलबल के साथ घटनास्थल का दौरा किया और सीसीटीवी फुटेज, गुप्त मुखबिरी, तकनीकी विश्लेषण के आधार पर भिवंडी से संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया. गहनता से पूछताछ करने पर जांच अधिकारी ने बताया कि उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. अब आगे की जांच की जा रही है.