Uncategorized
ब्यूटी पार्लर की आड़ में देह व्यापार, पुलिस ने किया पर्दाफाश
फर्जी ग्राहक बनकर अंदर गए पुलिसकर्मी
-शमा फैमिली ब्यूटी सैलून एंड स्पा की आड़ में देह व्यापार
ठाणे । वर्तमान समय में हर जगह ब्यूटी पार्लर, मसाज पार्लर, स्पा और हुक्का पार्लर खुल गए हैं और हमेशा यह शिकायत मिलती रहती है कि इन धंधों की आड़ में बड़े पैमाने पर वेश्यावृत्ति की जाती है। लेकिन ऐसा सुनने में नहीं आया है कि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई हुई हो. लेकिन कल ठाणे की नौपाड़ा पुलिस ने ऐसे ही एक ब्यूटी पार्लर पर छापा मारकर दो महिलाओं को बचाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नौपाड़ा पुलिस को शिकायत मिली कि संभ्रांत माने जाने वाले ठाणे के नौपाड़ा इलाके में शमा फैमिली ब्यूटी सैलून एंड स्पा नाम के कारोबार की आड़ में देह व्यापार किया जा रहा है. शिकायत मिलने के बाद नौपाड़ा पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक को भेजा। फर्जी ग्राहक बनकर पुलिसकर्मी अंदर गए और मैनेजर से लड़की की मांग की. जैसे ही वह वहां बैठा, स्पा मैनेजर ने दो लड़कियों को उसके सामने पेश किया और उनमें से एक को चुनने के लिए कहा। जैसे ही उसे यकीन हो गया कि यहां देह व्यापार चल रहा है, उक्त फर्जी ग्राहक बने पुलिसकर्मी ने बाहर बैठी पुलिस को अलर्ट कर दिया. इसके बाद पुलिस ने तुरंत ब्यूटी सैलून पर छापा मारा और वहां की महिला मैनेजर को हिरासत में लिया और दो महिलाओं को पुलिस ने बचा लिया. इसके साथ ही वहां चल रहे अवैध देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया।