Uncategorized
पुलिस ने कुर्क की इटावा के माफिया की संपत्ति
फिरोजाबाद । इटावा जनपद के जसवंत नगर थाना क्षेत्र के गांव जौनई निवासी कुख्यात माफिया शेषपाल की मंगलवार को पुलिस ने 39 लाख रुपये से अधिक कीमत की संपत्ति कुर्क कर ली। शेषपाल पर आरोप है कि उसने गैंग बनाकर संपत्ति को इकट्ठा किया था। फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद कोतवाली में उसके खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज होने के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है। इटावा और फिरोजाबाद के विभिन्न थानों में शेषपाल के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं। एसपी देहात कुंवर रण विजय सिंह ने बताया कि जसबंत नगर के एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी, शिकोहाबाद के सीओ और थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त रूप से यह कार्यवाही की गयी है। शेष पाल के एक मकान,एक आवासीय प्लॉट और एक बाइक कुर्क की गई है जिसकी कीमत 39 लाख 43 लाख 804 रुपये है।