Uncategorized

पुलिस रेडियो कॉलोनी थी चोर का सॉफ्ट टारगेट, की थी पॉच वारदाते

पकड़े जाने के डर से अकेले ही रैकी के बाद करता था चोरियां पॉच वारदातो का खुलासा, दो लाख का माल बरामद

भोपाल। कमला नगर थाना पुलिस ने बीते दिनो पुलिस रेडियो कालोनी के सूने मकानो में चारियां करने वाले बदमाश को आखिरकार दबोच लिया है। शातिर आरोपी पुलिस की पकड़ से बचने के लिये अकेले ही सुने मकानो की रैकी कर वारदातो को अंजाम देता था। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस रेडियो कालोनी में परिवार सहित रहने वाले उमेश मिश्रा (55) पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर पदस्थ है। सोमवार देर शाम करीब 7 बजे वह परिवार के साथ खरीददारी करने बाजार गए हुए थे। रात करीब 9 बजे जब वह वापस लौटे तो दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। चैक करने पर सामने आया की अज्ञात बदमाश पीछे वाले दरवाजे का ताला चटकाकर अंदर घुसे और घर में रखा गैस सिलेंडर, ताबे-पीतल के बर्तन, पत्नी का बैग, चैंबर का लोहे का ढक्कन सहित जरुरी दस्तावेज चोरी कर ले गये। इसी तहर बीते दिनो अज्ञात आरोपी यहॉ रहने वाले एसआई दंपति के घर भी चोरी कर चुके है। यहॉ रहने वाले आकाश भदौरिया और उनकी पत्नी पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर हैं, और पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं। बीते सप्ताह आकाश ड्यूटी पर गये थे, वहीं उनकी पत्नि मातृत्व अवकाश पर अपने परिजनो के पास गांव गई हुई हैं। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनके मकान से सोने-चांदी के जेवरात समेत हजारों का माल उड़ा दिया था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला कायम किया था। पुलिस रेडियो कालोनी लगातार हो रही चोरियों को लेकर आरोपी की धरपकड़ के लिये टीम गठित की गई थी। जॉच के दौरान मुखबिर से सूचना पर एक अज्ञात सदिंग्ध युवक को पुलिस रेडियो कालोनी मे घूमते हुए घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान संतोष अहिरवार उर्फ झुमरू पिता श्यामलाल (28) निवासी बाणगंगा के रुप में हुई। पुलिसिया अंदाज में पूछताछ करने पर उसने पुलिस वायरलेस कालोनी में ही अलग-अलग दिनो में रात के समय मे चोरी की चार और वारदातो को खुलासा किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सोने चादी के जेवरात, नगदी सहित पीतल-तांबा, स्टील के घरेलू बर्तन, चूल्हा, गैस स्लेन्डर सहित दो लाख का माल जप्त किया है।

Related Articles