14 लाख रुपए लूट के आरोपी पुलिसकर्मी बर्खास्त
इन्दौर । खाकी को दागदार करने वाले 14 लाख की लूट मामले में आधा दर्जन से अधिक आरोपियों में शामिल दो पुलिसकर्मियों दीपक और योगेश सिंह को डीसीपी राजेश सिंह ने बर्खास्त करते हुए नौकरी से निकाल दिया है। उक्त दोनों पुलिसकर्मियों ने अन्य आरोपी साथियों के साथ मिलकर अहमदाबाद जा रही बस को चैकिंग के नाम पर रोककर ड्राइवर के पास बैग में रखे रुपए लूटकर आपस में बांट लिए थे । हालांकि मामले में सभी आरोपियों को गिरफतार किया जा चुका है और फिलहाल सभी आरोपी जेल में हैं। मामले में 23 दिसंबर की रात अंकित जैन निवासी स्कीम 51 ने अपने कर्मचारी भाविक के जरिए 14 लाख रुपए एक बैग पार्सल से अहमदाबाद के कन्हैयालाल पटेल के लिए भिजवाये थे । भाविक ने पार्सल पंजाब ट्रेवल्स की बस के चालक नरेंद्र तिवारी को दिया था । पार्सल नहीं पहुंचने पर अंकित जैन ने 25 दिसंबर को ड्राइवर नरेंद्र पर चंदन नगर थाने में केस दर्ज करवाया था । नरेंद्र ने पूछताछ में खुलासा किया था कि बस को चंदन नगर थाने के दो पुलिसकर्मी रास्ते में रूकवा रुपयों से भरा पार्सल लूट ले गए थे । मामला अफसरों तक पहुंचने के बाद थाने के पुलिसकर्मियों की पहचान परेड कराई गई । जिसमें सिपाही दीपक यादव और योगेशसिंह चौहान दोनों को ड्राइवर ने पहचान लिया था । इसके चलते डीसीपी जोन 4 राजेश सिंह के निर्देश पर दोनों पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर लूट में शामिल पंजाब ट्रेवल्स के ही एक अन्य ड्राइवर , उसके भाई व दोस्तों सहित आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार करते लूट के करीब सात लाख रुपए बरामद भी कर लिए थे ।