Uncategorized
इंदौर में हार्टअटैक से पुलिसकर्मी की मौत
बेटी की परीक्षा हेतु छुट्टी लेकर आए थे
– दोपहर में उठा दर्द, रात को हो गई मौत
इन्दौर । बेटी की परीक्षा शुरू हुई तो 15 दिनों की छुट्टी लेकर घर आए पुलिसकर्मी को दोपहर में खाना खाकर बैठने के बाद अचानक सीने में दर्द हुआ परिजन तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले गए जहां से उन्हें अन्य अस्पताल रैफर कर दिया गया वहां रात को उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक पुलिसकर्मी का नाम अजय पिता सुरेंद्र सिंह परिहार है और वह 2002 से पुलिस सेवा में थे। फिलहाल महिदपुर पोस्टिंग थी और बेटी की परीक्षा शुरू हुई तो छुट्टी लेकर घर आए थे। डाक्टरों द्वारा मौत का कारण हार्टअटैक ही माना जा रहा है लेकिन सही स्थिति तो पोस्टमार्टम के बाद पता चलेंगी। मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र का है। सदर बाजार पुलिस के अनुसार महिदपुर में पदस्थ इंदौर स्थित 15 वीं बटालियन महेश गार्ड लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बेटी की 10 वी की एग्जाम हेतु वे 15 दिनों की छुट्टी लेकर घर आए हुए थे। दोपहर में खाना खाकर वे बैठे ही थे कि अचानक सीने में दर्द का कहने लगे जिसके चलते परिजन आसपास के लोगो की मदद से उन्हें पहले शशि नर्सिंग होम ले गए जहां से उन्हें दूसरे अस्पताल भेज दिया गया। लेकिन रात को वहां अजय ने दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार वे 2002 से पुलिस सेवा में थे। पहले पोस्टिंग इंदौर में ही थी इसके बाद अलग अलग जगह ट्रांसफर होते गए और वर्तमान में महिदपुर में पदस्थ थे। अजय के तीन बच्चे हैं। जिसमें बड़ी बेटी 10 वीं क्लास में है और उसकी परीक्षा की तैयारी के लिए वे छुट्टी लेकर घर आए थे।