Uncategorized
डकैती पर राजनीति – कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
इन्दौर । तड़के साढ़े चार बजे इन्दौर की एक पाॅश टाउनशिप में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के डिपो मैनेजर के घर हुई वारदात को लेकर प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि इंदौर में शुक्रवार तड़के दूसरी बड़ी डकैती हो गई। दस दिन में यह दूसरी बड़ी वारदात है। मुख्यमंत्री मोहन यादव जी, पुराने मुख्यमंत्री तो इंदौर को सपनों का शहर कहते थे। आपको इंदौर कैसा लगता है? हो सकता है आप गृहमंत्री के रूप में भूल रहे हों इसलिए याद दिला रहा हूं, यहां इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली बीजेपी सरकार ने ही शुरू की थी। भारी फौज तैनात की लेकिन हालात आपके सामने हैं! पाश इलाके भी सुरक्षित नहीं। कृपया कानून व्यवस्था को इतना सुरक्षित करवा ही दें कि पुलिस, प्रशासन और शासन के होने का एहसास ही बना रहे।