Uncategorized

दिल्ली में कोहरे के साथ-साथ बढ़ रहा प्रदूषण

नई दिल्ली । पिछले दो महीने से दिल्ली प्रदूषण की मार झेल रही है। दिवाली से पहले कुछ दिनों की राहत मिलने के बाद फिर से प्रदूषण ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। सरकार इस मामले को लेकर गंभीर तो है, लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पा रहा। कई दिनों से गंभीर श्रेणी में चल रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) अब बेहद गंभीर श्रेणी में चला गया है। दिल्ली के साथ साथ एनसीआर की हवा भी बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है, ऐसे में अगले कई दिनों तक हवा की बहुत खराब श्रेणी में अधिक बदलाव होने की कोई संभावना नहीं है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में रविवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 400 के पार चला गया है। आनंद विहार में एक्यूआई 390, आरके पुरम में 380, पंजाबी बाग में 390 और आईटीओ में 350 रहा। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से हवा की रफ्तार बढ़ने पर इसमें हल्के सुधार के आसार हैं। वहीं दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। एनसीआर के कई इलाकों में जबरदस्त ठंड के साथ कोहरा भी पड़ना शुरू हो गया है। राजधानी में शनिवार को प्रदूषण के स्तर में थोड़ी बढ़ोतरी हुई। इस वजह से एयर इंडेक्स 350 से अधिक पहुंच गया। फिर भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बरकरार रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार हवा की गति बहुत कम होने के कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई। अगले तीन दिनों तक दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब खराब श्रेणी में बरकरार रहेगी। इसलिए अभी प्रदूषण से खास राहत मिलने की संभावना नहीं है

Related Articles