प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क में गड्डे
इंदौर । प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में इंदौर जनपद के गांव कपाल्याखेड़ी, धमनाय की सड़क से डामर गायब हो गया। कई गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राऊ विधानसभा व इंदौर जनपद के गांव कपाल्या खेड़ी, धमनाय को आठ मील, नेमावर रोड से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन की कोशिश से 2016 में मंजूरी मिली थी। साल भर में सड़क बनकर तैयार हो गई। कुछ महीनों बाद ही सड़क से डामर गायब हो गया। सालों से लोग गड्ढों से परेशान हैं। विधायक, मंत्री, सांसद से लेकर अधिकारियों तक को शिकायत की तो जवाब मिला कि सड़क बनाने वाले ठेकेदार से काम करवाते हैं उस पर कार्रवाई भी होगी, लेकिन हुआ कुछ नहीं। असवारद बुजुर्ग, गोगाखेड़ी, धुलेट, अरनिया, सोनवाय, उंडेल, चौहानखेड़ी में भी प्रधानमंत्री योजना में बनी सड़कों की हालत खराब है। शिकायतों का भी असर नहीं हो रहा।