Uncategorized

एनसीसी एमपी और सीजी एलुमनी एसोसिएशन का गठन की तैयारी

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पूर्व एनसीसी कैडेटों की शानदार और प्रगतिशील पहल के तहत

भोपाल । नव स्थापित एनसीसी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पूर्व छात्र संघ का उद्घाटन 18 दिसंबर, 2023 को होगा। इस पहल का नेतृत्व भोपाल के पूर्व ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संजय घोष के सहयोग से 1997 बैच के पूर्व एनसीसी कैडेटों ने किया है।
इस एसोसिएशन का उद्देश्य मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों के सभी पूर्व एनसीसी कैडेटों को एक मंच पर लाना है ताकि वे लोगों की मदद करने में ‘परिवर्तन के एजेंट’ बन सकें।
पूर्व एनसीसी कैडेटों को करियर की दिशा में मार्गदर्शन
जिसमें रोजगार के विभिन्न अवसरों की तैयारी के लिए पूर्व एनसीसी कैडेटों के लिए कोचिंग और ट्यूटोरियल के लिए बुनियादी ढांचे और अवसरों का निर्माण शामिल है। 
मुख्य शासी निकाय में पूर्व ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संजय घोष और प्रशांत वर्मा सहित 1997 बैच के पूर्व कैडेट रूना आशीष,नीरज मित्रा,विवेक चौबे,
प्रिंस गब्बा औरसंदीप कानूनगो शामिल हैं।
पूर्व कैडेट रूना और अन्य का कहना है कि गणतंत्र दिवस शिविर 1997 को 26 साल हो गए हैं लेकिन हम सभी के बीच का बंधन आज भी वैसा ही और अटूट है। एनसीसी सदियों से लोगों को बांधे हुए है और अब समय आ गया है कि हम अपने प्रिय संगठन को कुछ वापस लौटाएं जिसका भारत के लिए अत्यधिक महत्व है और जो अद्वितीय प्रतिभाओं से युक्त है।

Related Articles