Uncategorized
पूर्व मंत्री एवं न्यू ज्वॉनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा की पत्रकार-वार्ता
पटवारी के अध्यक्षीय कार्यकाल में लाखों की संख्या में कांग्रेसी छोड रहे है पार्टी
जीतू पटवारी का स्वभाव झूठ बोलकर चरित्र हत्या करने का है
योग्यता और क्षमताओं का सम्मान सिर्फ भाजपा में होता है
राहुल गांधी को हिंदी और जीतू पटवारी को गिनती नहीं आती – डॉ. नरोत्तम मिश्रा
भोपाल । कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी राहुल गांधी के पक्के चेले है। राहुल गांधी को हिन्दी नहीं आती और जीतू पटवारी को गिनती नहीं आती इसलिए उन्हें कांग्रेस में मची भगदड़ को वह नही गिन पा रहे है। 336 का जो आंकड़ा जीतू पटवारी बता रहे हैं उतनी संख्या से ज्यादा तो सिर्फ जनप्रतिनिधि जैसे विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, पूर्व सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, जनपद सदस्य, पार्षद भाजपा की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीति, नेतृत्व व नियत से प्रभावित होकर भाजपा में सम्मिलित हुए है। 6 अपै्रल को बूथों पर 2,82,242 नए लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं न्यू ज्वॉनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा प्रदेष मीडिया सेन्टर में पत्रकार-वार्ता को सम्बोधित करते हुए कही।
कांग्रेस में भगदड़ की स्थिति
डॉ. मिश्रा ने कहा कि जीतू पटवारी ने अगर एकला चलो की नीति को छोड़कर अपने वरिष्ठ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंगार जैसे लोगों से चर्चा कर ली होती तो शायद आज वह मजाक का पात्र नहीं बनते। यह जीतू पटवारी की नेतृत्व क्षमता पर प्रष्न चिन्ह है कि क्यो उनके अध्यक्षीय कार्यकाल में लाखों की संख्या में लोग कांग्रेस छोड रहे है। भाजपा में जाने वालों की जितनी सख्या उन्होंने बताई है उतनी तो एक-एक नेता एक दिन में गाड़ियां लेकर आ रहा है। कांग्रेस की हालात आज हो रही है उसके एक बड़े जिम्मेदार जीतू पटवारी है।
जीतू पटवारी का स्वभाव झूठ बोलने का है
डॉ. नरोत्त्म मिश्रा ने कहा कि अकेले छिंदवाड़ा से जितने संख्या में कांग्रेसी भाजपा में आये है वह अपने आप में रिकार्ड है। जीतू पटवारी का स्वभाव ही झूठ बोलकर चरित्र हत्या करने का रहा है। जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस में जनजाति समुदाय का भी अपमान हो रहा है इसलिए हम यह देख रहे है कि नेता प्रतिपक्ष होने के बावजूद उमंग सिंगार कांग्रेस के प्रचार अभियान से गायब है। यही सोच इतिहास में भी तत्कालिन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की भी थी जिससे परेषान होकर उमंग सिंगार की बुआ स्वर्गीय जमुनादेवी ने सार्वजनिक मंचों से कहा था कि ’’मैं दिग्विजय सिंह की भटटी में जल रही हूं’’।
कांग्रेसी जानते है कि योग्यता और क्षमतओं का सम्मान सिर्फ भाजपा में होता है
उन्होंने कहा कि वास्तव में जो लोग कांग्रेस से भाजपा में आ रहे है उन्हें भी यह पता है कि उनकी योग्यता और क्षमतओं का सम्मान सिर्फ और सिर्फ भाजपा में ही हो सकता है क्योकि हमारे यहा प्रत्येक कार्यकर्ताओं को राष्ट्रहित के काम के लिए अलग-अलग दायित्व दिया जाता है। आज हमारे वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते का फोटो राहुल गांधी की सभा स्थल के पोस्टर में लगाकर कांग्रेस ने अपना वैचारिक दोगलापन प्रदर्शित किया है। आज कांग्रेस को हमारे वरिष्ठ आदिवासी नेता की फोटो लगाने की आवष्यकता क्यो पड़ी? निष्चित रूप से कांग्रेस अपनी हार की बौखलाहट में हमारे सांसद प्रत्याषी का फोटों अपने पोस्टर में लगा रही है।
पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, न्यू ज्वॉनिंग टोली के प्रदेश सह संयोजक संजय वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता अजय धवले, प्रदेश मीडिया सेंटर के सदस्य सत्येन्द्र जैन उपस्थित रहे।