निजी हॉस्पिटल की नर्स ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
भोपाल । अवधपुरी थाना इलाके में निजी अस्पताल की स्टाफ नर्स द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की घटना प्रकाश में आई है। फिलहाल खुदकुशी के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, जिसकी पुलिस जॉच कर रही है। जानकारी के अनुसार फायनेंस कंपनी में नौकरी करने वाले श्रीधाम कॉलोनी, अवधपुरी निवासी टी कार्तिक ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नि 31 वर्षीय शीला निजी अस्पताल में नर्स की नौकरी करती थी। रविवार शाम को वह ऑफिस से घर जल्दी आ गए थे। घर पर वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ थे, उसी बीच उनके पिता ने फोन कर बताया कि उनकी गाड़ी चैकिंग के दौरान पुलिस ने रोक ली है, और उनके पास चालान भरने के लिये रकम नहीं है। फोन आने पर कार्तिक पिता के पास जाने के लिये घर से निकल गये। बाद में जब वह वापस घर आए तो उन्हें शीला नजर नहीं आई। वहीं ऊपर वाले कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। थोड़ी देर बाद उन्होंने पत्नि को आवाज दी, लेकिन न तो शीला ने दरवाजा खोला और न ही कोई जवाब दिया। जैसै-तैसै उन्होनें कमरे के भीतर झांककर देखा तो उन्हें बेटा फर्श पर खेलता हुआ और पत्नि शीला का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। किसी तरह दरवाजा तोड़कर टी कार्तिक पत्नी को फंदे से नीचे उतारकर इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हास्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये मर्चुरी में रखवाते हुए तमिलनाडू में रहने वाले उनके परिजनो को सूचना दे दी थी। तीन दिन बाद परिजनो के भोपाल आने पर पुलिस ने शव को पीएम के बाद उन्हें सौंप दिया। जॉच टीम ने बताया कि शुरुआती जॉच में कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी के कारणो का खुलासा हो सके। वहीं दंपत्ति के बीच किसी तरह के विवाद होने की बात भी सामने नहीं आई है। हालांकि पति ने पुलिस को बताया कि अपने काम के चलते वह परिवार को अधिक समय नहीं दे पाते थे, इस बात को लेकर शीला को शिकायत रहती थी कि वह उसे टाइम नहीं देते है। फिलहाल पुलिस आगे की जॉच कर रही है।