Uncategorized

नवीन महाविद्यालय में सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

भोपाल । शासकीय कला एवं वाणिज्य (नवीन) महाविद्यालय में 26-28 फरवरी 2024 तक तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस में सांस्कृतिक गतिविधियों में सलाद, रंगोली, मेहंदी, कलश सज्जा व गिफ्ट रैपिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार शर्मा और वार्षिकोत्सव प्रभारी डॉ कलावती कोरी ने दीप प्रज्वलित कर और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किये। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने एक-दूसरे के हाथों में मेहंदी से सुंदर आकृतियां बनाई जिसमें प्रथम पिंकी थापा, द्वितीय प्रीति यादव, तथा तृतीय स्थान पूनम पटेल ने प्राप्त किया। गिफ्ट रैपिंग में प्रथम प्रियंका समुद्रे, द्वितीय यश राजपूत तथा तृतीय स्थान संजना उइके को मिला। सलाद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने सुन्दर सज्जा के साथ सलाद की उपयोगिता को बताया। वहीं कलश सज्जा में विद्यार्थियों की रचनात्मकता देखने को मिली ।

तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन कीड़ा विभाग प्रभारी डॉ अर्पणा कडू एवं कीड़ा अधिकारी श्री सोमेश राठौर के मार्गदर्शन में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें लंगडी दौड़, नीबू चम्मच दौड़, सुई धागा माला दौड़, 100 मीटर दौड़ व मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में आशीष चढ़ार, किश पाटिल, रितिक पंथी, अंबिका रघुवंशी, संजना उइके व संजना वंजारे अर्सीना राइन, पलक परमार, प्रज्ञा हीरा, मोहित पाटिल, जतिन राय, निशार्द यादव, अजय सिंह, आशु राजोरिया, आयुष त्रिपाठी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।
वार्षिकोत्सव के अंतिम दिवस सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रुप में आमंत्रित राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित युवा समाज सेविका सुश्री श्रुति सिंह द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुये उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व शील्ड अपने कर कमलों द्वारा प्रदान किये। एन.एस.एस. की छात्रा प्रियंका समुद्रे के 26 जनवरी 2024 को आर.डी.सी. परेड में मध्य प्रदेश का नेतृत्त्व करने एवं छात्र चिराग पवार ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कराटे प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्राचार्य द्वारा दोनों विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यकम का संचालन डॉ माहेश्वरी निरंजन एवं आभार डॉ सुरेखा उमाड़े ने किया।

Related Articles