Uncategorized

आज से 4 दिवसीय यूथ महापंचायत को सफल बनाने नवीन महाविद्यालय में कार्यक्रम आरंभ

भोपाल । 23 मार्च 2023 को युवा नीति के संबंध में मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित होने वाली यूथ महापंचायत कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शासन के निर्देशानुसार शासकीय कला एवं वाणिज्य (नवीन) महाविद्यालय में आज से 4 दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ किए गए. इसके अंतर्गत प्रति दिवस 1 घंटे विद्यार्थियों को शासन द्वारा चलाई जा रही समस्त हितग्राही योजनाओं तथा नवीन युवा नीति के विषय में व्याख्यान द्वारा संपूर्ण जानकारी देने का प्रयत्न किया जाएगा .कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मुकेश दीक्षित जी द्वारा सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए 1 घंटे का व्याख्यान दिया गया, जिसके अंतर्गत यूथ महापंचायत के उद्देश्य एवं कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की गई .इसके प्रचार-प्रसार हेतु व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि का प्रयोग करने की अपील की गई. प्राचार्य ने अपने व्याख्यान में कहा कि युवा नीति निश्चित रूप से युवाओं के हित हेतु का संवर्धन करेगी. छात्रों को आने वाले चार दिवसीय कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करनी चाहिए तथा समस्त योजनाओं की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर इनके विषय में अन्य लोगों को भी प्रशिक्षित किया जाना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन डॉ. कलावती कोरी द्वारा किया गया तथा आभार डॉ अर्पणा कदु द्वारा दिया गया ।

Related Articles