Uncategorized

छात्रों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित

भोपाल । केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, के प्राचार्य सरजीत सिंह ने बताया कि छात्रों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा, 23 ​​जनवरी, 2023 को देश भर के स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है। महान नेता के जीवन पर छात्रों को प्रेरित करने और उनमें देशभक्ति की भावना जगाने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। इसके साथ ही, छात्रों के बीच परीक्षा के तनाव से निपटने की एक अनूठी पहल के तहत देश भर के 500 विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों (केवी) में एक राष्ट्रव्यापी पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी।

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, भोपाल में आयोजित हुई पेंटिंग(चित्रकला) प्रतियोगिता में विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के छात्रों, राज्य बोर्ड, नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों से विचारों की इस अनूठी रचनात्मक अभिव्यक्ति में विविध भागीदारी देखने को मिली। प्रतियोगिता का विषय प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक पर आधारित ‘परीक्षा योद्धा’ बनना है।
इस चित्रकला प्रतियोगिता में देश भर से कुल पचास हजार छात्र भाग लेने वाले हैं। नोडल केन्द्रीय विद्यालय, जहां कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विभिन्न स्कूलों के 100 से अधिक छात्र रहे। मोटे तौर पर राज्य बोर्ड के नजदीकी स्कूलों और जिले के सीबीएसई स्कूलों से 70 छात्रों को आमंत्रित किया गया है, 10 प्रतिभागी नवोदय विद्यालय से और 20 छात्र नोडल केवी के साथ-साथ आसपास के केवी से उपस्थित रहे। पांच सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को स्वतंत्रता सेनानियों की पुस्तकों का एक सेट और राष्ट्रीय महत्व के विषयों और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। छात्र और शिक्षकों ने इस चित्रकला प्रतियोगिता में बहुत उत्साह से प्रतिभागिता की।
साथ में ही आज केंद्रीय विद्यालय क्रमांक १ भोपाल में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती ,पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई । जिसमें स्वागत भाषण एवम नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का भारतीय स्वतंत्रता में योगदान पर विद्यालय के शिक्षक संजीव सोनी द्वारा विचार प्रस्तुत किये गये । विद्यालय के प्राचार्य माननीय श्री सरजीत सिंह द्वारा ,नेता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम पुष्पांजलि अर्पित की गई I
विद्यालय की छात्रा स्नेहा मिश्रा द्वारा मंच का संचालन किया गया , उर्वशी अग्रवाल ने नेता जी की जीवनी ,श्रीजा तिवारी ने नेताजी के बचपन तथा देवांश पाण्डेय द्वारा किशोर जीवन की यादों का साझा किया गया I 
हर्ष चौधरी एवंम भूमिका अहिरवार द्वारा INA के योगदान के विषय में बताया गया । 
छात्रा विनीता द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस पर रचित कविता खूनी हस्ताक्षर का अत्यंत सुन्दर वाचन किया गया I

Related Articles