Uncategorized
मिलेट्स अनाज को बढावा देना ओर बेहतर मार्केटिंग विकसित करना आज की बड़ी आवश्यकता – डॉ. सिंह
अलीराजपुर । जिले में कृषि गतिविधियों को उन्नत तकनीक के साथ अपनाते हुए कृषि से जुडे रोजगार उत्पादों की गतिविधियों को विकसित करने की जरूरत है, इसके साथ ही कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक को अपनाकर फसल उत्पादन बढ़ोतरी के साथ-साथ मिलेट्स अनाज को बढावा देने तथा उसकी बेहतर मार्केटिंग विकसित करने की भी महती आवश्यकता है।
उक्त बात कृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जबलपुर (आईसीआर अटारी) के डायरेक्टर डाॅ. एसआरके सिंह ने जिला मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित हुई कृषिगत समन्वय बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में व्यक्त किए। आयोजित बैठक में अलीराजपुर जिले में कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी एवं अलाय सेक्टर की गतिविधियों के माध्यम से सेकंडरी गतिविधियों सहित आजीविका गतिविधियां स्थापित हो इसके संबंध में चर्चा की गई।
आयोजित बैठक में कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर डा. आर के यादव, डीडीए आत्मा परियोजना, डीएस मौर्य, डीडीए उद्यानिकी कैलाश चौहान, पशुपालन अधिकारी डाॅ. रोशन बेरवा, आजीविका मिशन के प्रशांत मेहता सहित विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधिगण एवं जिले के कृषकगण उपस्थित रहे।
इस आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में डाॅ. सिंह ने अलीराजपुर जिले में बेहतर मार्केटिंग के साथ कृषि उत्पादों की गतिविधियों और उत्पादों को विकसित करने की बात कही। उन्होंने उद्यानिकी फसलों के उत्पादन के साथ ही उससे उत्पादित होने वाले उत्पादों के विकास हेतु बेहतर प्रयास करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। सिंह ने अलीराजपुर जिले में एक ग्राम को मिल्क ग्राम के रूप में विकसित किए जाने का आव्हान करते हुए कहा कि अलीराजपुर जिले में दुग्ध उत्पादन को लेकर बहुत अधिक संभावनाएं हैं, और मांग भी है, अतः इस बात की जरूरत है कि यहां इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएं। डॉ सिंह ने अलीराजपुर जिले में उत्पादित होने वाली फसलों एवं फल आधारित फसलों की बेहतर माकेर्टिंग विकसित करते हुए उससे किसानों एवं युवाओं को जोडने संबंधी सुझाव भी दिए।
कार्यक्रम के आरंभ में डाॅ. सिंह का स्वागत शाल-श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।