Uncategorized

खाद्य के 11 प्रकरणों में अभियोजन स्वीकृत

भोपाल । कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह के निर्देशानुसार अभिहित अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार वर्मा के द्वारा 11 खाद्य कारोबारियों के विरूद्ध अभियोजन स्वीकृति जारी की गई है । सभी प्रकरण न्याय-निर्णायक अधिकारी एवं ए.डी.एम. श्री हरेन्द्र नारायण के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है । अभियोजन स्वीकृति जारी होने के पश्चात् सुरभि किराना स्टोर, सूखी सेवनिया, सिलवंती डेयरी फार्म, सिकंदराबाद, यादव टी स्टॉल, जाहांगीराबाद श्री बृजधाम डेयरी एण्ड स्वीट्स्, हर्षवर्धन नगर, सहयोग गृह उद्योग, कोलार रोड़, वाहेगुरू डेयरी एण्ड प्रोटीन्स, कसेरापुरा, शाहजहांनाबाद, कपिल किराना स्टोर, शाहजहांनाबाद संस्कार डेयरी एण्ड प्रोटीन्स, नीलबढ़, श्री कृष्णा दूध डेयरी, जहांगीराबाद, शुभम रेस्टोरेंट, बस स्टैण्ड, बैरसिया तथा वाहे गुरू प्रोव्हीजन, बैरागढ़ के प्रोप्राइटर्स के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत प्रकरण प्रस्तुत किये जायेंगे ।

Related Articles