Uncategorized

लॉज में चल रहा था देह व्यापार, आपत्तिजनक हालत में मिले 3 जोड़े

लाॅज के संचालक को भी गिरफ्तार

-ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी देह व्यापार की सूचना
कैमूर । जिले के होटल और लॉज में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने होटल पर छापेमारी कर मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस को लॉज के अलग-अलग कमरे में तीन जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले। साथ ही लाॅज के संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है।
जिस्मफरोशी का मामला कैमूर जिले के भभुआ शहर के अखलासपुर में बस स्टैंड के पास स्थित सत्यम साई लॉज का है। देह व्यापार की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी। इसके बाद भभुआ थाने के डीएसपी शिव शंकर कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सत्यम साइ लॉज में छापेमारी की। इस दौरान लॉज के कमरों की तलाशी लेने पर अलग-अलग कमरे में तीन लड़के और तीन लड़कियां मिलीं। इसके बाद पुलिस लॉज के संचालक सहित 7 लोगों को हिरासत में लेकर भभुआ थाना ले आई। पुलिस पूछताछ कर मामले की जांच करने में जुटी हुई है। पूर्व में भी देह व्यापार को लेकर सत्यम लॉज में पुलिस छापेमार कार्रवाई हो चुकी है।

Related Articles