Uncategorized

नाइट्रोजन से सजा-ए-मौत का विरोध

न्यूयार्क । अमेरिका के अलबामा राज्य में गुरुवार देर रात एक शख्स केनेथ स्मिथ को नाइट्रोजन गैस से मौत की सजा दी गई। इसे लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है। स्मिथ के स्पिरिचुअल ऐडवाइजर (आध्यात्मिक सलाहकार) रेवरेंड जेफ हुड सजा दिए जाने के दौरान वहां मौजूद थे। जेफ ने कहा- यह एक हॉरर शो जैसा था। इसमें करीब 22 मिनट का समय लगा। इस दौरान स्मिथ ने अपनी मुट्ठिया भींच रखी थीं और उसके पैर कांप रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे वो सांस लेने के लिए तड़प रहा हो।जेफ हुड ने आगे बताया- स्मिथ को देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे वो एक मछली है, जिसे पानी से निकाल दिया गया है। वो तड़प रहा था। वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर डर था। नाइट्रोजन गैस देते ही स्मिथ करीब 4 मिनट तक छटपटा रहा था। इसके बाद अगले 5 मिनट के दौरान उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

Related Articles