Uncategorized

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं द्वारा, किया गया कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन

अशोकनगर । आज जिला अशोकनगर जिले की चारो परियोजना की आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायकाओ ने चरणबद्ध आदोलन के तहत कलेक्ट्रेट के सामने लगभग १२०० आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया ।कार्यकर्ताओं की सबसे प्रमुख मांग की उनको सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाकर वेतन१८०००एवम सहायिका की ९००० की जाकर पांच लाख का बीमा किया जाय ।पर्यवेक्षक के पद पर सीधी भर्ती आगनवाड़ी कार्यकर्ता की योग्यता एवम् अनुभव के आधार पर की जाय। छह दिन चलने बाला ये आदोलन प्रतिदिन ११ बजे से ०५ बजे तक रहेगा ।२४जनवरी को अशोकनगर शहरी एवम ग्रामीण की कार्यसमिति गठित की जावेगी 

तथा भजन मंडली का आयोजन किया जाएगा।आज के धरना प्रदर्शन में आगनवाड़ी कार्यकर्ता ने कहा की हम आगनवाड़ी केंद्रो में ताला बंदी कर कलम बंद हड़ताल कर रहे है यदि छह दिन हड़ताल पर बैठने के बाद भी यदि सरकार ने हमारी मागों को स्वीकृत नहीं किया तो आगामी समय में भोपाल में प्रदेश स्तरीय अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा।जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
[

Related Articles