Uncategorized

ब्राह्मण समाज का विरोध प्रदर्शन, दो भाईयों की हत्याकांड में शामिल आरोपियों का घर बुलडोजर से ढहाने की मांग

 

दमोह । जिले में ब्राह्मण समाज ने प्रशासन के विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल, ब्राह्मण समाज की मांग है कि हिनौता घाट हत्याकांड में शामिल आरोपियों के घर बुलडोजर से ढहाया जाए।
दमोह जिले में पथरिया थाना के हिनौता घाट गांव में 28 फरवरी को दो बुजुर्ग सगे भाई रामसेवक शुक्ला और बद्री प्रसाद शुक्ला की हत्या के मामले में आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज के हजारों लोगों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्टर, एसपी को ज्ञापन सौंपा। ब्राह्मण समाज ने प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है कि यदि इतनी समय सीमा में आरोपियों के घर पर बुलडोजर नहीं चलाया जाता और उनकी गिरफ्तारी नहीं होती तो ब्राह्मण समाज फिर से आंदोलन करेगा।
बता दें कि 28 फरवरी की सुबह खेत की जमीन से ट्रैक्टर निकालने को लेकर उपजे विवाद के बाद गांव में रहने वाले उम्मेद सिंह, माखन, अर्जुन, जाहर, प्रहलाद, मलखान सिंह ने शुक्ला परिवार पर गोलियां चलाई थी, जिसमें दो बुजुर्ग सगे भाइयों की मौत हो गई थी। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके घरों के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज ने पहली भी मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए मंगलवार को ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोग प्रदर्शन करते हुए एसपी कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी लोधी जाति से हैं, जिसे लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों का आरोप है कि दमोह में प्रमुख जनप्रतिनिधि आरोपियों की समाज से हैं। इसलिए उन्हें प्रशासन संरक्षण दे रहा है। जनप्रतिनिधियों के दबाव में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है, लेकिन अब ब्राह्मण समाज चुप नहीं बैठेगा।
कलेक्टर-एसपी बोले- नियमानुसार हो रही कार्रवाई…
कलेक्ट्रेट में ज्ञापन लेने पहुंचे कलेक्टर एसकृष्ण चैतन्य ने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। वहीं एसपी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जो नियम संगत कार्रवाई है वह की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं और जो भी ब्राह्मण समाज की मांग है उन्हें भी नियम अनुसार पूरा किया जाएगा।

Related Articles