Uncategorized
प्रोगेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित
भोपाल । प्रोगेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन ,मध्य प्रदेश भोपाल का प्रांतीय सम्मेलन आज एम पी नगर, यांत्रिकी भवन में नया पंजीयन लेने के बाद पहली बार हुआ, जिसमे प्रदेश के सारे जिलों के पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित होकर एक स्वर में पेंशनर्स की मुख्य मांगों पर चर्चा ओर विचार विमर्श किया गया। एसोसियेशन के प्रांत अध्यक्ष ओ पी बुधौलिया ओर राजेश कुमार चौबे द्वारा आज प्रदेश के मुख्य सचिव से मांग की गई है की,प्रदेश के पेंशनर्स और कर्मचारियों को केंद्रीय तिथि एवम दर से 46% महंगाई राहत और भत्ता , चुनाव आयोग की अनुमति प्राप्त कर दीवाली के पूर्व स्वीकृत किया जावे, ताकि प्रदेश के पेंशनर्स और कर्मचारियों द्वारा इस महंगाई में त्योहार को मनाया जा सके, साथ ही जुलाई 2023से अभी तक का एरियर्स भी दीवाली के पूर्व भुगतान करने पर मुख्य सचिव ,विचार करें।