Uncategorized

21 जनवरी को आयोजित होगा म प्र कर्मचारी मंच का प्रांतीय संकल्प सम्मेलन

भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच का प्रांतीय संकल्प सम्मेलन 21 जनवरी 20 24 को अंबेडकर जयंती मैदान तुलसी नगर भोपाल में आयोजित किया जाएगा सम्मेलन में 11 सूत्रीय प्रस्ताव पारित करके जापान तैयार किया जाएगा जिसे सरकार को प्रेषित किया जाएगा सम्मेलन में संगठन की वर्ष 2024 की कार्य योजना तैयार की जाएगी प्रांतीय संकल्प सम्मेलन में प्रदेश भर के स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी एवं अनियमित संवर्ग के कर्मचारी हजारों की संख्या में भाग लेंगे।

मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि प्रांतीय संकल्प सम्मेलन में चार प्रतिशत महंगाई भत्ता देने अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने, स्थाई कर्मी को सातवां वेतनमान का लाभ देने, अनियमित कर्मचारियों को न्यायालय आदेश का लाभ देने , नियमित एवं अनियमित कर्मचारी की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने, अनियमित कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर ग्रेच्युटी 10 लख रुपए देने एवं आकस्मिक मृत्यु होने पर अनुकंपा अनुदान 10 लाख भुगतान करने ,दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को नियमित न्यूनतम वेतनमान का लाभ देने, अंशकालीन कर्मचारियों को नियमित करने कलेक्टर दर का पूर्ण वेतन देने अवकाश सुविधा का लाभ देने, पंचायत चौकीदार भृत्य पंप ऑपरेटर को वर्दी एवं कलेक्टर दर का वेतन देने तथा पंचायत विभाग का कर्मचारी घोषित करने, वन सुरक्षा श्रमिक को वर्दी देने एवं श्रम आयुक्त का न्यूनतम वेतन देने, पार्ट टाइम सुरक्षाक को कर्मचारी का दर्जा एवं कलेक्टर दर का वेतन देने, आदि 11 सूत्रीय मांगों पर विशाल चाचा कर आगामी निर्णय लिया जाएगा सम्मेलन में
 वर्ष 2024 की आगामी कार्य योजना तैयार की जाएगी सम्मेलन में शामिल होने प्रदेश के स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अंशकालीन कर्मचारी पंचायत चौकीदार चपरासी नल जल चालक वन सुरक्षा श्रमिक एक पार्ट टाइम सुरक्षाक आदि अनियमित कर्मचारी बड़ी संख्या में 21 जनवरी 2024 को भोपाल आ रहे हैं।

Related Articles