Uncategorized

जनसेवा मित्र हुए नियुक्त

भोपाल । कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋतुराज सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल द्वारा 6 माह के लिए नियुक्त किए गए मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों को कलेक्टर कार्यालय में नियुक्ति पत्र सौंपे। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में 31 जुलाई 2023 तक की अवधि के लिए इंटर्न की नियुक्ति की गई है। 

 सीईओ श्री सिंह ने बताया कि सकारात्मक सोच के साथ कार्य कर लोगों की मानसिकता में बदलाव लाना प्रत्येक इंटर्न का दायित्व है। साथ ही फील्ड में सरकारी गरीब कल्याण की योजनाओं की मॉनीटरिंग भी इनका जिम्मा है। शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ से कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने इंटर्न को बेहतर कार्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फील्ड ट्रेनिंग से व्यक्तित्व विकास के साथ आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। इसलिए उत्साह और उमंग के साथ कार्य करें।
 उल्लेखनीय है कि गत दिवस चयन प्रक्रिया के जरिए कुल 30 इंटर्न की नियुक्ति की गई है। युवाओं की कार्यक्षमता और कौशल विकास के लिए मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना लागू की गई है।

Related Articles