Uncategorized

लापरवाही बरतने पर सचिव को किया निलंबित, उपयंत्री के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही

सी.ई.ओ. श्री सिंह ने किया बैरसिया जनपद की पंचायतों का निरीक्षण

भोपाल । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋतुराज द्वारा बुधवार को जनपद पंचायत, बैरसिया की ग्राम पंचायत, गुनगा, ललरिया, नजीराबाद, रूनाहा का भ्रमण किया गया। 
      भ्रमण के दौरान सी.ई.ओ. द्वारा पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो का कार्यो का निरीक्षण किया, जिसमें ग्राम पंचायत, ललरिया एवं नजीराबाद में योजनांतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण नही पाये गए। ग्राम पंचायतों द्वारा कचरा वाहन भी प्रतिदिन नही चलाया जा रहा है, जिससे डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन नही हो पा रहा है। ग्रे-वाटर का उचित प्रबंधन नही किया जा रहा है। इसके साथ ही गांव में दृश्य स्वच्छता भी परिलक्षित नही होने से सी.ई.ओ. ने नाराजगी व्यक्त की है। ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के चलते सी.ई.ओ. ने ग्राम पंचायत, गुनगा सचिव श्री सुनेर सिंह को निलंबित कर नजीराबाद एवं ललरिया के सचिवों का 15 दिवस का वेतन कटौत्रा किये जाने की कार्यवाही की है।
  इसके अतिरिक्त ग्राम नजीराबाद एवं ललरिया में उपयंत्री द्वारा निर्धारित तकनीकी प्राक्कलन अनुसार ग्राम पंचायतों को तकनीकी मार्गदर्शन नही देने के कारण कार्यो की गुणवत्ता प्रभावित हुई है, जिसके चलते उक्त पंचायत के सम्बन्धित उपयंत्री को 10 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। 
        निरीक्षण के दौरान श्री उपेन्द्र सेंगर, परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत, भोपाल सहायक यंत्री श्री एम.एल.अहिरवार, श्री अनिल शर्मा सहित सम्बन्धित उपयंत्री तथा ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।
इनके विरूद्ध की गई कार्यवाही
  ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यो में लापरवाही के चलते ग्राम पंचायत, गुनगा सचिव सुनेर सिंह को निलंबित कर ग्राम पंचायत, नजीराबाद सचिव जयराम मीणा एवं ग्राम पंचायत, ललरिया सचिव वीरसिंह के विरूद्ध 15 दिवस का वेतन कटौत्रा किये जाने तथा तकनीकी मार्गदर्शन प्रदाय न करने के दृष्टिगत नजीराबाद उपयंत्री अनिल रामटेककर एवं ललरिया उपयंत्री संदीप सक्सेना को 10 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

Related Articles