पंजाब के सीएम भगवंत मान अरविंद केजरीवाल से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने पंजाब के सीएम भगवंत मान तिहाड़ जेल जाएंगे। सीएम केजरीवाल से मिलने वालों की लिस्ट में पंजाब के मुख्यमंत्री का नाम भी जोड़ा गया है। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते तिहाड़ जेल में दोनों की मुलाकात होगी। गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से तिहाड़ जेल में मिलने के लिए जेल प्रशासन को एक चिट्ठी लिखी थी। इसके एक दिन बाद जेल प्रशासन की ओर से कहा गया कि वह सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर सकते हैं लेकिन एक कॉमन विजिटर की तरह ही मिल पाएंगे। उन्हें मुलाकात जंगला में ही मिलने की अनुमति होगी। यह जंगला विजिट और कैदियों के बीच में लोहे का जाल होता है। जेल प्रशासन की ओर से कहा गया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और सीएम केजरीवाल की मुलाकात से पहले सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जाएंगे। इसके लिए पंजाब के सीएओ की ओर से तिहाड़ प्रशासन से समय मांगा गया है और मुलाकात के लिए जरूरी इंतजाम करने के लिए कहा गया है। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को सीएम अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट किया गया था। ईडी रिमांड में पूछताछ पूरी होने के बाद 1 अप्रैल को कोर्ट ने सीएम को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 15 अप्रैल तक के लिए सीएम केजरीवाल तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें तिहाड़ जेल की बैरक नंबर 2 में रखा गया है। जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के लिए पांच नाम दिए गए थे। लिस्ट में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, निजी सचिव वैभव कुमार, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक का नाम शामिल है। वहीं, अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है।