Uncategorized

पंजाब सरकार उद्योगों को बढ़ावा देना नहीं चाहती: पीयूष गोयल

लुधियाना । लुधियाना पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने व्यवसायियों से बात करते हुए कहा कि पंजाब के व्यापारियों में बहुत प्रतिभा है। लेकिन इसके बावजूद पंजाब पिछड़ रहा है। आज पंजाब और यहां के उद्योग को बढ़ावा देने की जरूरत है। यह सब सरकार पर निर्भर करता है। जिस तरह की सरकार होती है, राज्य उसी हिसाब से आगे बढ़ता है। आज पंजाब सरकार का पंजाब के उद्योग को आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है। पीयूष गोयल ने कहा कि हमने आपकी पंजाब सरकार को 3 बार प्रस्ताव भेजा था। जिसमें पंजाब और पंजाब के उद्योग जगत की बेहतरी के लिए मिलकर कारगर कदम उठाए जाने की बात की गई, लेकिन पंजाब सरकार ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। बता दें पीयूष गोयल की 40 साल की सियासत में पहला मौका है जब वे खुद भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट से भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया हुआ है। मुकाबला कांग्रेस के भूषण पाटिल से है। इस सीट पर 20 मई को वोटिंग हो चुकी है। पीयूष गोयल का राज्यसभा में तीसरा टर्म चल रहा है। वहां सदन के नेता की जिम्मेदारी है।

Related Articles