Uncategorized

सड़क धंसने के मामले में पोल खुलने के बाद PWD बचाव के लिए दे रहा अजीब तर्क

सीवर लाइन के लगातार रिसाव से धंसी सड़क

– 7 मीटर लंबा और 5 मीटर गहरा गड्ढा होने की बताई वजह
लखनऊ । राजधानी के विकास नगर इलाके में रविवार को बीच सड़क पर 7 मीटर लंबा और 5 मीटर गहरा गड्ढा हो गया था। जिसमें वहां से गुजर रही एक कार फंस गई। जिससे पीडब्लूडी और नगर विकास के ठेकेदार की पोल खुल गई। अब इस मामले में पीडब्ल्यूडी ने यह सफाई दे रहा है कि सीवर लाइन के लगातार रिसाव से सड़क धंसी है।
पीडब्लूडी अब यह तर्क दे रहा ही सड़क के नीचे से पड़ी हुई जल निगम की ट्रंक सीवर लाइन में लगातार पानी का रिसाव हो रहा था, जिसके कारण सड़क के नीचे से मिट्टी धंस गई थी और सड़क का बेस क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क पर 7 मीटर लंबा और 5 मीटर गहरा गड्ढा हो गया। जिसके बाद मरम्मत के लिए जल निगम की कार्यदायी संस्था को घटनास्थल पर बुलाया गया और मरम्मत का काम शुरू किया गया।
गौरतलब है की रविवार दोपहर तेज बारिश से राजधानी की कई सड़कों में जलभराव के हालात बन गए। शहर के विकास नगर इलाके में रोड बीचो-बीच गहरा गड्ढा होने से सड़क धंस गई। गड्ढे में एक कार फंस गई। कार को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। इसके बाद से दोनों तरफ से यातायात को रोक दिया। यह घटना के बाद सोशल मीडिया में लोगों ने डबल इंजन की सरकार को खूब ट्रोल किया।

Related Articles